चौकीदार काका

कल जब मैं हॉस्टल पहुंचा
तो हॉस्टल की सीढ़ी पर
काका को गर्दन टेढ़ा किये सोते हुए पाया
गोद में मोबाइल फ़ोन से ये गाना आ रहा था-
"तुम्हे याद करते करते
जाएगी रैन सारी
तुम ले गए हो अपने
संग नीद भी हमारे।"
सुबह हुई
काका जगे हुए थे
पूछा- आप दिन भर करते क्या हैं?
बोले -शर्ट -पैंट बेचता हूँ।
तुम्हे भी लेना है?
मैंने बोला- नहीं काका ।
तो फिर पूछा क्यों ?
कल आप थके हुए ज्यादा लग रहे थे...


Comments

Popular posts from this blog

Jagannath Puri

Lugu buru dorson pore