Posts

Showing posts from November, 2013

Lugu buru dorson pore

Image
Lugu buru  (Holiest place of tribes), I heard about this mountain in a folksong and  prayers from  village storytellers. I visited this wonderland on 17th Nov, after seen this I realized it is not only a giant hill, it has the spirit of our ancestors, steel can be hear their voices, sounds of hunting, drums and song. 

धुंद

प्रातः माटी की खुशबू धान कि झुकी हुई बालियां शीत - शिशिर में नहाये  ये बयार कुछ तो रस घोल गए मौन ये वादियां ! ट्रैन के खिड़की से मैंने  दूरतक देखे थे कोहरे की  एक चादर लपेटी कोई खड़ी  थी पंकज कुसुम की  सुगंध लिए कुछ जानी कुछ अनजानी सी। रंगीन ब्याध - पतंग सा मन भ्रमर मंडरा रहा था शिशिर शिक्त अधखुले कुमुदिनी पर कुछ तो भंवर पड़े थे हिय के पोखर में आँखे कब सो गई पता ही नहीं चला प्रियतमा  ! मैं स्वप्न में था या निद्रा  में ध्यान  ही नहीं जब तेरी स्टेशन आई , कुछ छण के लिए मेरी आँखे तो खुली पर जब तक तुम्हें पहचान पाता, तुम धुंद में कहीं तुम खो चुकी थी।