Posts

Showing posts from February, 2011

खामोश चाँद

दिल एक काली रात है चंदा उठता-गिरता साँस की नाव । आज ये नाव क्यों रुक गया ? पूछा तो तारे रो पड़े धागे से मोती टूट पड़े । बोले - इस पर सवार पथिक विलीन हो गया ... इसलिए अब ये नाव अपने जगह से हिलता नहीं... दिल एक काली रात है चाँद खामोश पड़ी एक नाव है ...

ठहरो

Image
तुम ठहरो , तुम ने माचिस भी नहीं पकड़ी होगी कभी। ये जो आग तुम लगा रहे हो , ये अंतिम विदा की आग है...

sweet birds

Image
Image

दृष्टी

Image
सारा जीवन अँधा रहा और जब दृष्टी आई मैं अपने ही दृष्टी से जल गया।

अकाल

Image
कलश में रखे जल सुख गएँ हैं । कबूत्तर के लिए बनाये घट के घर आज खाली पड़े हैं । हमारी छप्पर पार आज कल गौरेया नहीं बैठती क्योंकि आकाल के पड़ने से घर में अनाज नहीं और पंछी कहीं दूर अनाज की तलाश में उड़ गयें हैं।

स्याही

Image
स्याही सा फैल जाता है मन में जब तुम्हें याद करता हूँ पता नहीं सुबह कब होगी और इसी इंतिजार में ऑंखें बंद हो जाती है...

छायाकार

वो तेरा नंगी तस्वीरें खींचता है और तुम कुछ नहीं बोलते ... पता है ? वो तेरे तस्वीरों को बेचता है। और तू नंगा ही खड़ा रह जाता है।

bird

Image
लोग कहतें हैं मैं सोने की चिड़ियाँ हूँ मुझे मेरा अहमियत पता नहीं ये मेरी ताक में हैं किसी दिन पिंजड़े में डाल कर मैं रोवुंगा और ये लोग आनंद मनाएंगे...

योग

Image
उद्धरेदात्मनात्मानं नात्मानमवसादयेत्। आत्मैव ह्यात्मनो बन्धुरात्मैव रिपुरात्मनः॥६- ५॥ सवयंम से अपना उद्धार करो, सवयंम ही अपना पतन नहीं। मनुष्य सवयंमही अपना मित्र होता है और सवयंम ही अपना शत्रू।

Politicians

Image
शोभा उदर ही तृप्ति नहीं करती न ही मन की शांति करती वो क्यों पत्थर की नक्काशी जैसी ललित-लवंग लता होकर क्यों खुसबू नहीं देती । सिंहासन पर बैठा राजा मोर के पंख से सिंहासन सजाता है बाघ मार कर घर सजाता है हिरन मार कर दीवाल सजाता है नदी में लाश बहाकर न्याय करता है। वो खाल उतार कर जूता पहनता है । षड़यंत्र कर देश चलता है। बोलता कुछ और करता कुछ और है। हम नदी के उस पार के लोग है... हम वही करेंगे जो यथार्थ लगेगा । हम बहुत दिन से बंदी थे... अब हमें गगन नसीब हुआ है । छत का लोभ दिखाकर दाना दिखा कर पैर में बेड़ियाँ डालने की कोशिश न कर हम तेरे झांसे में नहीं आने वाले देख चुके हैं तेरा रूप तू खून पीता है रात में दिन में तिलक लगा कर घूमता है ।

Mahatma Gandhi

Image

हा हा हा...

Image
दो बहुत ही खातरनाक इन्शान काम सुभानाल्लाह ! डांस सुभानाल्लाह ! एक, देखन में छोटन लागे घाव करे गंभीर .... दूसरा, देखन में कमजोर लागे काम करे solid...

अमित

Image
अमित कुमार दास खाने का बहुत ही शौकिन chiken तो मत पूछ ६ लोंगो का अकेले खा जाता है। ये मोटा नहीं है ऐसा उसका मानना है ये healthy है. he loves to drink isiliye बगल में पानी का बोतल है। प्यार से जो बनाता है वो तो अजूबा बनता है कैनवास रंगना तो पल भर का काम है। खिचड़ी अच्छा बना लेता है॥ इसके नाम का एक .................................... .................................................???? है ................

Nalini Bhutia

Image
ये है गेम मास्टर नीनू Apple तो हमेशा गोद में रहता है। फार्मिंग तो बाएं हाथ का खेल है आज के लिए इतना ही काफी , डर नहीं लग रहा ???

आतंक

Image
सर पर कोई मंडरा रहा है हर शाख पर उसी का डेरा है आकाश भी उसका है धरती भी उसकी है संभल-संभल कर गुजना यारों अब तो अपने ही गलियों में bambari का डर रहता है।

हर शाम

Image
हर शाम को जब सूरज सोने के लिए जाता है NID का अम्बर पाखी से भर जाया करता है। संगीत की सुरों से भर जाती है इसकी आंगन । पछी की चहचहाहट दिक्दिगंत भर जाती है उसी का एक दृश्य है यह ...

खिड़की से बाहर

Image
खिड़की से बाहर एक दुनिया है मैंने वो दुनिया देखा नहीं । मेरे आँखे जैसे बंद शिशु के माँ के गर्भ से निकला नहीं ।।

स्मृति

Image
मुझे पता है तुम वक्त के गर्भ में चले गए हो लेकिन जो बीज तुमने छोड़ दिए हैं वो पेड़ बनने के लिए आतुर है।

लाल रंग

Image
इतिहास का मुझसे और मुझसे लाल रंग का गहरा रिश्ता है। इसी वजह से आज भी इन्सान डर-२ कर जीता है। लहरें तो उठतें हैं आज भी सागर में पर ओठों तक आते आते ये इन्सान पीने से डरता है। पता है उसका मंजिल मौत है फिर भी बे फिक्र जीने से डरता है। खौफ को बाहर निकाले तो कैसे अपने दुनिया से ही डरता है। माटी पे दो पग धरे तो कैसे खुद पर विश्वास करने से डरता है। एक चिंगारी की देर होती है और सारा जंगल खाक में मिल जाता है।

सृजनहार

Image
कुछ तो रचें हैं रचने वाले ने वर्ना सुखी डाल नहीं हिलती । हर पतझड़ के बाद हर शाख पर पुष्प नहीं खिलती। कुछ तो रचें हैं रचने वाले ने वर्ना हर पंख पतवार नहीं होता अथाह व्योम समुद्र में युहीं ग़ोता लगाना मुमकिन नहीं होता। कुछ तो रचें हैं रचने वाले ने मिटटी की देह धड़कता कैसे रक्त -घृत से प्रज्वोलित ये ज्योति जलती कैसे ...

पतंग

Image
पतंग से पूछना जख्मो को हवा देना किसे कहते हैं महफिलें रंगीन हों और चाँद से दूर रहना किसे कहतें हैं।

चौकीदार काका

Image
कल जब मैं हॉस्टल पहुंचा तो हॉस्टल की सीढ़ी पर काका को गर्दन टेढ़ा किये सोते हुए पाया गोद में मोबाइल फ़ोन से ये गाना आ रहा था- "तुम्हे याद करते करते जाएगी रैन सारी तुम ले गए हो अपने संग नीद भी हमारे।" सुबह हुई काका जगे हुए थे पूछा- आप दिन भर करते क्या हैं? बोले -शर्ट -पैंट बेचता हूँ। तुम्हे भी लेना है? मैंने बोला- नहीं काका । तो फिर पूछा क्यों ? कल आप थके हुए ज्यादा लग रहे थे...

कौन बैठा है ?

Image
वो देखो मौन बैठा है। शाख पर। वो देखो कौन बैठा है ? शाख पर। तुम भी हो इसके निशाने पर जरा बच के जरा छुप के भाई वो जीता है तुम्हे ही मारकर । चीत्कार सुनी होगी तुमने बड़ी तीखी है उसकी । पकड़ बहुत गहरे हैं पंजे हैं पैनी उसकी ।। जरा संभल कर आँखे मिलाना वो आँखों की गोंटियाँ खेलता है।

coffee

Image
पीले पत्ते झड़ रहे नीम के तिनके गिर रहे हैं । सुने सुने ऋतु में हवा भी कुछ कह रही । कॉफी को ओठों से लगाये मुझे किसी पुराने दोस्त की याद आ गयी । उनके हाथों के बने कॉफी काफी कड़े हुआ करते थे । पहली बार, पहली घूंट लेने के बाद मन में कुछ तो गाली बका था। पर इतने प्यार से बनाया था की पीना ही पड़ा था । चाय पीने के बाद ये चीज पीना मेरे लिए एक नया सा अनुभव था और दो सालों तक एक नशा सा बन गया था । मैं उन्हें कॉफी के लिए याद करता था . वह बोध-भुछु था बड़ा ही शांत स्वाभाव का था गुस्सा करता था तो मुझे दादाजी का याद आता था मैं उनसे पूछता था मैं कि पिछले जन्म में क्या था ? कहता "तुम बकरे थे ।" मैं कहता था ,नहीं मैं इन्सान ही था। और वह कहता - नहीं। वो खुद को कहता की वह इन्सान ही था कई जन्मों से। और आज तक वह इन्सान होने की अभ्यास कर रहा है। मैं बहुत सालों के बाद समझा की सच में मैं अभी भी जानवर ही हूँ . इन्सान बनना तो बहुत दूर की बात है। मैं भी नीम के पेड़ की तरह बार बार अपने पत्ते छोड़ नए पत्ते ग्रहण करता हूं । पर कभी भी पूर्ण हरा नहीं हो पता और ये क्रम चलता रहता है। कॉफी मुझे अभी भी उसकी याद द...

faded poem

Image

sanchar bharti

Image

अनकही

Image
मुझे नहीं लगता कुछ कहना चाहिए पर बिन कहे अगर हम सुन लेतें तो ये बहुत बड़ी बात होगी। कभी - कभी खुशी सब कुछ कह जाती है....

sharmili

Image
ये शर्मीली सी औरत मुझे संताली नारी की याद दिलाती है। पर ये खामोश होकर यही कहती है... मैं आजाद हूँ मैं शांति हूँ, और मुझे किसी की गुलामी पसंद नहीं। मेरे अपने स्वप्ने हैं अपने ख्वाब हैं , मुझे किसी की आँखों की कोई जरूरत नहीं ।

मछली बाजार

Image