संग में मेरे
संग में मेरे
जब देश दूर होता है
भाषा दूर होती है।
तो लगता है माँ - बाप दूर हो गए।
जब हवा दूर होती है ,
बताश दूर होता है।
तो लगता है भाई - बहन दूर हो गए।
शून्य में ताकता एक इन्सान
अपने आप से पुछता है।
क्या था मेरा और
क्या रह गया संग में मेरे …
By- Saheb Ram Tudu
जब देश दूर होता है
भाषा दूर होती है।
तो लगता है माँ - बाप दूर हो गए।
जब हवा दूर होती है ,
बताश दूर होता है।
तो लगता है भाई - बहन दूर हो गए।
शून्य में ताकता एक इन्सान
अपने आप से पुछता है।
क्या था मेरा और
क्या रह गया संग में मेरे …
By- Saheb Ram Tudu
Comments
Post a Comment