ईसा ने कहा है -
ईसा ने कहा है -
जिसे है उसे और दिया जायेगा और
जिसके पास कुछ नहीं
उससे वो भी ले लिया जायेगा जो उसके पास है।
शायद इसीलिए आज आदिम जातियों के पास
जो है वो भी छिना जा रहा है
और वो उसे दिया जा रहा है
जिसके पास पहले से सुलभ है।
गरीबों के पास से तो उनके तन के कपडे और
पेट की रोटी भी छिनी जा रही है।
सफ़ेद पुतले जो तुम्हें काले नजर आते हैं
इनकी देह की रंग चुराई हुई है।
अचरज मत होना
दिन दूर नहीं ,
ये जाति मरी हुई अवस्था में
कलकत्ते की संग्रहालय में दिख जाय।
मिस्र की उस सड़ी हुई लास की तरह !
भारत में पत्थरों की पूजा होती है।
जिन्दा इन्सान के आगे ये लोग चावल के चंद दाने
फेंक के चले जाते हैं।
ईसा की बात सच निकली …
जिसे है उसे और दिया जायेगा और
जिसके पास कुछ नहीं
उससे वो भी ले लिया जायेगा जो उसके पास है।
शायद इसीलिए आज आदिम जातियों के पास
जो है वो भी छिना जा रहा है
और वो उसे दिया जा रहा है
जिसके पास पहले से सुलभ है।
गरीबों के पास से तो उनके तन के कपडे और
पेट की रोटी भी छिनी जा रही है।
सफ़ेद पुतले जो तुम्हें काले नजर आते हैं
इनकी देह की रंग चुराई हुई है।
अचरज मत होना
दिन दूर नहीं ,
ये जाति मरी हुई अवस्था में
कलकत्ते की संग्रहालय में दिख जाय।
मिस्र की उस सड़ी हुई लास की तरह !
भारत में पत्थरों की पूजा होती है।
जिन्दा इन्सान के आगे ये लोग चावल के चंद दाने
फेंक के चले जाते हैं।
ईसा की बात सच निकली …
Comments
Post a Comment