कुछ शब्द
चुने थे कुछ फुल, हाथ मेरे लाल हुए ,
कुछ थे शब्द उसके कहे , आज हंसी के गुलाल हो गये,
ये क्यों कल की बात लगे, जबकि उम्र बीते अरसे हो गये।
- साहेब राम टुडू
कुछ थे शब्द उसके कहे , आज हंसी के गुलाल हो गये,
ये क्यों कल की बात लगे, जबकि उम्र बीते अरसे हो गये।
- साहेब राम टुडू
Comments
Post a Comment