मैं कौन हूँ ?
हे भगवान !
बताओ मैं कौन हूँ ?
क्या मैं बिरसा हूँ !
क्या मैं सिद्धो हूँ !
क्या मैं कान्हु हूँ !
या फिर मैं तिलका हूँ !
बताओ मैं कौन हूँ ?
क्योंकि मेरे अन्दर भी
ऐसे ही आग धधक रही है।
-साहेब राम टुडू
बताओ मैं कौन हूँ ?
क्या मैं बिरसा हूँ !
क्या मैं सिद्धो हूँ !
क्या मैं कान्हु हूँ !
या फिर मैं तिलका हूँ !
बताओ मैं कौन हूँ ?
क्योंकि मेरे अन्दर भी
ऐसे ही आग धधक रही है।
-साहेब राम टुडू
Comments
Post a Comment