मजदुर

मैंने कोयला समझ जो चीज
उठाया वो किसी का सर था,
मैंने हीरा समझ जो चीज उठाया
वो किसी का पसीना था।

मैंने धुल समझ जिस पर कदम रखा
वो किसी का राख था ,
जाने कितने ही मजदुर यहाँ शहीद हुए
ये कहना मुस्किल था।

Comments

Popular posts from this blog

Jagannath Puri

Teacher Didi

Sculptor Sri Binod Singh (मूर्तिशिल्पी आचार्य श्री बिनोद सिंह)