Posts

Showing posts from August, 2012
बड़े अरसे बाद ये आंसू गिरे  

Rudro Bhandary

Image
I made this for Rudro Bhandary's film poster.

जिन्दा हूँ

एक जिन्दा पिरामिड है शरीर यांदे  भी जिन्दा है साँस भी जिन्दा है चाहत एक परिंदा है... उडती है क्षितिज के फलक तक अम्बर के असीम झोली में गान है किरणों सा पंख है मेरा सूर्य सा जलता ये  मन  है ... गुजरने वाली हवा ये मत समझना एक ताबूत बना के चल दोगे हम अपनी कहानी अम्बर में लिखते हैं.

शब्द

शब्द धागे से टूट गए आज ये स्वतंत्र हो गए एक नए शब्द की रचना करने ...  रंग, इन्द्र धनुष के बिखर गए ये हर दिशा में घुल गए एक नयी रंग की रचना करने ... वक्त आज परिधि से बाहर निकल पड़ा एक नयी परिधि की रचना करने ... बूंद आज छुट गया आकाश के कर से धरती की उदर में खोकर एक नयी रूप की रचना करने।

Light Animation

This small light animation is done by me, mayur and his brother... this is just to explore the light which kadu had bought in Mumbai, during TASI 2010. Mayur was doing the action, I was drawing his poses and his brother clicked images...

कुछपल

कुछ रहस्यमय सी दिन है , कुछ याद तुम्हारी आ रही, कहीं मेघ तो नहीं जमे  पर पर मेघों का घर में हूँ ऐसे लग रहा । खेत में कुछ सिर्गुजिया के फुल खिले है। कुछ रंगबिरंगे तितलियाँ उड़ रहीं हैं . दूर किसी कपोत की कू कू की आवाज इस तनहा मन में एक रस घोल रहीं हैं . कुछपल तुम्हारे पास बैठूं कुछ अच्छी अच्छी बातें करूँ जैसे दीवाल में गढ़े  गए दो प्रेमयुगल  की तरह मैं हमेशा शिल बद्ध तो नहीं हो सकता पर एक निर्झर सा बहते रहना पसंद करता हूँ  ...